एक मात्र गोशाला जो सोशल मीडिया भामाशाहों के सहयोग से चल रही है जयपुर के भामाशाह ने चूरू गोशाला में भेट किए कंप्यूटर।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।चूरू।चुरू की एक गोशाला जो सोशल मीडिया के भामाशाह से सचालित की जाती उस के सचिव महेंद्र सिंह ने बताया की गोशाला में कार्य करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ी तो फेसबुक पे पोस्ट लगाई गई भामाशाह से सहयोग प्राप्त करने के लिए तो जयपुर के इन भामाशाह ने संपर्क किया और गोशाला में कंप्यूटर सेट और प्रिंटर भेट किए गए । भामशाह एडवोकेट अजय महर्षि ने कहा की वो जयपुर में कर सलाहकार है Tax consultant और साथ में ही जयपुर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, जयपुर में अकाउंटेंट हूँ ।
No comments