सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के अथक प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट रिप्लाई में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को अनेक नई सौगातें दी हैं।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अलवर।गरीबों का सितारा रुपेश शर्मा अलवर।1 डहरा कस्बे में उपतहसील कार्यालय खोला जाएगा ।2 छटी मील (उमरैण) में आईटीआई खोली जाएगी।
3 चांदोली (उमरैण) में खेल स्टेडियम निर्माण कराया जाएगा
4 भर्तृहरि धाम में अमर गंगा नाले का जीर्णोद्धार व अन्य विकास कार्य 5 करोड़ रुपये एवं नटनी का बारा से देवनारायण मंदिर तक सड़क मय पुलिया 8करोड़ रुपए 5 शहरों के आस पास ग्रीन लंगस की आवश्यकता को देखते हुए आमजन के लिए मूंगास्का, भूगोर तथा करधनी में वन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा(1-1 करोड़ रुपए व्यय) ।बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को दी गई नई घोषणाओं पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरंतर राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री का सपना है आमजन का पूर्ण विकास हो। इससे पूर्व विधानसभा में 10 फरवरी को पेश किए गए बजट में भी आमजन के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने बेहतरीन घोषणाएं की जिसका लाभ इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से आमजन को मिलेगा।
No comments