फागोत्सव,निशांन पूजन व भजन संध्या।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज। सीकर ।श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचंद धाम सुंदरियां धर्मशाला के पास धोद रोड सीकर में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे ।
धाम के सदस्य रामवतार कलावटिया ने बताया की धाम के महंत अनिल जी पारीक के सानिध्य में 19 फरवरी रविवार को दोपहर 2:15 से महिला मंगलगीत व फागोत्सव का प्रोग्राम होगा जिसमे अनिता शर्मा व संतोष खंडेलवाल की महिला मंडलीयो द्वारा होगा एवम रात्रि 8:15 श्याम बाबा के निशान पूजन व शुक्लेश्वर महादेव मंडल द्वारा भजन कीर्तन होगा। 20 फरवरी सोमवार को प्रातः 10:15 धाम से बसों द्वारा रवाना होकर मंडा धर्मशाला पहुंचेंगे वहां कीर्तन आरती के पश्चात दोपहर 2:15 निशान पदयात्री रवाना होंगे जो खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के निशान अर्पण करेंगे। धाम के भक्त रामावतार कलावटिया ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम मंदिर के पुजारी अनिल जी पारीक के सानिध्य में होंगे इसमें हजारों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से भक्तगण भाग लेंगे।
No comments