ब्रेकिंग न्यूज़

सावा पूजन के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरूवात शिव बारात को लेकर भगवान गणेश और धर्माना में शिव गणों को दिया निमंत्रण आज होगी हल्दी मेंहदी रस्म भूत प्रेतो की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती साधु संत सहित कई राजनीतिक हस्तियां करेगे शिरकत होगा ऐतिहासिक आयोजन।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर।महाशिवरात्रि पर लगातार छठे वर्ष शहर के शिव भगतो द्वारा देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात कल्याण जी के मंदिर से निकाली जाएगी कल्याण जी मंदिर के व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया की श्री श्री 1008 महात्यागी बाबा रामचंद्र दास एवम महंत राजेंद्र प्रसाद शर्मा की प्रेरणा से शिव महोत्सव की शुरूवात महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में आज भगवान शिवपार्वती के विवाह का सावा पूजकर सर्व प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का पूजन कर सभी देवताओं को एवं शिव धाम धर्माना जाकर शिव के गणों को विवाह के लिए आमंत्रित कर आयोजन की शुरुवात की गई महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया की होने वाले शिव महोत्सव में हजारों श्रद्धालु बराती के रूप में शामिल होंगे बरात में भूत प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा प्रतिमात्मक आयोजन में शिवपार्वती का विधिवत विवाह होगा कल भगवान की हल्दी मेंहदी मगलगीत विशेष श्रृंगार धार्मिक रीति रिवाज से निभाई जायेगी 18 फरवरी शिवरात्री के दिन दिन शाम 5 बजे ऐतिहासिक शिव बारात निकाली जाएगी जिसमे मुख्य रूप से श्री श्री 1008 गो संत चंद्रमा दास जी महाराज श्री श्री 1008 दयाल दास जी महाराज (चारोडा धाम) घनश्याम तिवाड़ी राज्य सभा सांसद महेश शर्मा अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री राजस्थान सरकार श्रीमान लोकेश शर्मा OSD मुख्यमंत्री राजस्थान रत्न जलधारी पूर्व विधायक सीकर जनाब जीवण खा सभापति नगर परिषद सीकर पवन जोशी अरावली वेटनरी कॉलेज डा सीए सुनील शर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विप्र फाउंडेशन सीए राजीव लोचन शर्मा पार्षद मोहर सिंघ गौड़ सहित साधु संत महंत एवम राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगे इस दिन महात्यागी बाबा रामचंद्र दास जी जी महाराज की समाधि पूजन कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।

No comments