अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने किया परिवार कल्याण शिविर का निरीक्षण।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज। सीकर। आम जन को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हर्षल चौधरी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागवा में आयोजित परिवार कल्याण शिविर का निरीक्षण किया।आज के कम्प में दो महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया। साथ ही संस्था का निरीक्षण कर आमजन को दी जाने वाली सुविधा की समीक्षा की। निशुल्क दवा योजना निशुल्कजांच योजना प्रसूति सेवाए आपातकालीन सेवाएं परिवार कल्याण शिविर टीकाकरण एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर आमजन को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने तथा सुविधाओं के लिए आवश्यक प्रबंध करनेहेतु आवश्यक निर्देश दिया।संस्था के नव निर्माण हो रहे भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी डाॅ बजरंग बगड़िया अस्पताल प्रभारी डाॅ सरिता गुर्जर सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।आज आयोजित कम्प में डाॅ अश्विनी सिंह, सिनियर नर्सिंग अधिकारी दीनदयाल नेहरा व टीम सदस्यों द्वारा नसबंदी आपरेशन किये।
No comments