ब्रेकिंग न्यूज़

श्री शिव कथा शुभारंभ कार्यक्रम आज निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद महाराज आज करेगे शिरकतसंतो के आगमन से शहर होगा शिवमय ।



Umesh Kumar Modi। city express news।ब्यावर। शहर जो राजस्थान में अजमेर जिले की हृदय स्थली के रूप में काफी काफी लोकप्रिय है उक्त शहर में निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद महाराज आज गुरुवार को आगमन कर रहे महाराज शिव - पार्वती विवाह समिति की और से आज से शुरू होने वाली शिव कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कथा शुभारंभ के मौके पर मेवाडी गेट बाहर स्थित रांकाजी की बगीची से शुरू होने वाली कलश यात्रा में स्वामी कैलाशानंद महाराज के अलावा हरिसेवा आश्रम हरिद्वार के स्वामी हरिचेतनानंद महाराज , हरी सेवा आश्रम भीलवाडा के संत हंसराज महाराज सहित कही संत शिरोमणि शिरकत करेंगे । समिति मंत्री राजेश शर्मा के अनुसार स्वामी कैलाशानंद महाराज के ब्यावर आगमन पर समिति पदाधिकारियों की और उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा । उधर समिति की और से भव्य कलश यात्रा की तैयारियां की जा रही है । साथ ही कथा स्थल आशापुरा माता मंदिर में कथा वाचक संत गिरी बापू द्वारा की जाने वाली शिव कथा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । कार्यक्रम संयोजक मनीष रांका ने बताया कि कथा स्थल पर विशालयकाय व भव्य पांडाल निर्माण व साज - सज्जा का कार्य भी अंतिम चरण में है । कथा स्थल पर कथा व्यास के पीछे 12 ज्योर्तिलिंग तथा विशाल शिव लिंग की प्रतिकृति लगाई जाएगी , जो कथा का विशेष आकर्षण होगा । मेवाडी गेट से शुरू होने वाली कलश यात्रा में चुनरी की साडी में सजी धजी महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भाग लेगी । ढोल - ढमाकों तथा बैड की मधुर धुनों के साथ निकलने वाली कलश यात्रा में श्रद्धालु नाचते - गाते भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चलेंगे । शिव कथा तथा श्री शिव पार्वती विवाह को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

No comments