समाजसेवी झाझडिया ने गति अवरोधक लगवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
अमरपुरा आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति संरक्षक कालूराम झाझडिया नें ग्राम पंचायत अमरपुरा क्षेत्र में गति अवरोधक बनवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में समाजसेवी झाझडिया ने पंचायत क्षेत्र के चारों गांव अमरपुरा, विशनपुरा चारणवास, बरवाड़ा एवं मुख्य रूप से फतेहगढ़ मे मुख्य रूप से 6 जगह ,चारणवास भारती स्कूल चौराहा,रा,उ,मा,वि, मुख्य आबादी सड़क मार्ग, अमरपुरा, तिगरिया मार्ग रामदेव जी मंदिर अमरपुरा, मुख्य बाजार तिगरिया मार्ग अमरपुरा, पीलिया की जोड़ी श्रीराम बगीची,बरवाड़ा तिगरिया मार्ग मेन चौराहा, फतेहगढ़ गवर्नमेंट स्कूल जिगरिया मार्ग, पर, गति अवरोधक लगवाने की मांग की है। झाझडिया ने ज्ञापन में बताया कि उक्त सड़क मार्गों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं के बचाव के लिए सड़क पर गति अवरोधक लगवाना अति आवश्यक से जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। ज्ञापन के दौरान समाजसेवी कालूराम झाझड़िया, विनोद सैनी, विजय जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments