रास्ता खोलो अभियान के तहत प्रशासन ने खुलवाये रास्ते
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में रास्ता खोलो अभियान के तहत सुरेर,तालाब व टहला में रास्तों पर कर रखे अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता खुलवाए। एसडीएम ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर अलवर के निर्देशों के अनुपालन में रास्ता खोलो अभियान के तहत उपखंड क्षेत्र राजगढ़ में रास्ता खोलो अभियान का क्रियान्वयन करते हुए क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरेर, ग्राम पंचायत, तालाब व तहसील टहला में तीन रास्तों से अतिक्रमण हटवाया गया। ग्राम पंचायत सुरेर में अलोरिया का बास से लेकर तेल वाला तक, बालोत वास जाने वाला रास्ता,जग्गा वाला बास से कुएं तक के रास्ते से अतिक्रमण हटवाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत श्री चंद्र पुरा के तीन रास्तों से अतिक्रमण हटवाया जाकर मौके पर लगभग 12 मीटर चौड़ाई कायम की गई। उक्त रास्तों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवाए जाकर रास्तों पर बिटिया गौरव पट्टी का रोपण किया गया। जिस पर ग्राम की मेघावी बेटियों के नाम भी अंकित करवाए गए। साथ ही अतिक्रमियों को पुनःअतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइस कर पाबंद किया गया। अतिक्रमण हटवाए जाने से आम ग्रामीणों का आवागमन काफी हद तक सुगम हो सकेगा। इस मौके पर तहसीलदार जुगिता मीणा,टहला तहसीलदार हेमेंद्र मीणा,पटवारी व पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।




No comments