ब्रेकिंग न्यूज़

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।जयपुर।स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे एडवांसमेंट्स इन स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैटेरियल्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तथा सीएसआईआर-आईएमएमटी: आईएनटेक भुवनेश्वर के सहयोग से आयोजित की गई थी। उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ पी सी पंचारिया डायरेक्टर सी.एस.आई.आर- सी.ई.ई.री. पिलानी रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मुकेश कुमार आई.आई.टी.इंदौर व प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह आईआईटी बॉम्बे रहे। डॉ. एस. एल. सुराणा (निदेशक-शिक्षाविद) ने अतिथियों का स्वागत किया और वर्तमान एवं भविष्य में संबंधित विषय की प्रासंगिकता को समझाया। डॉ. मुकेश अरोड़ा (विभागाध्यक्ष –ईसीई , हेड ऑफिस ऑफ फैकल्टी अफेयर) ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा तथा कार्यक्रम के संयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।मुख्य अतिथि डॉ पंचारिया ने कांफ्रेंस के विषय वस्तु की प्रशंसा करते हुए यह बताया कि हमारा देश सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के पथ पर अग्रसर है तथा आने वाले भविष्य में आत्मनिर्भर भारत अभियान के उज्जवल सफलता हेतु इस क्षेत्र में शोध की आवश्यकता तथा अवसर दोनों ही निहित है। प्रो. मुकेश कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वह शोध के माध्यम से एक आधुनिक व पर्यावरण हितैषी सिस्टम का निर्माण करें, तथा एक बेहतर भविष्य की संरचना करें। 
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रुखसार जफर , डॉ मोनिका माथुर तथा सहसंयोजक डॉ स्वाति अरोड़ा, सुमन शर्मा , पूजा चौधरी थे |

No comments