ब्रेकिंग न्यूज़

7 मार्च को लगेगा बाबा चतुरदास मेला व कुश्ती दंगल

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बहरोड़।क्षेत्र के गूँती गांव में मंगलवार 7 मार्च को हर वर्ष की भाँति बाबा चतुरदास महाराज प्रांगण में वार्षिक मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। कमेटी सदस्य सरजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मेला व कुश्ती दंगल मंगलवार 7 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें आसपास के दर्जन भर गांवों से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। व हरियाणा राजस्थान के पहलवान कुश्ती दंगल में अपना जोश अजमाते हैं। इसदिन संपूर्ण गांव की ओर से मेले की व्यवस्था में अपना योगदान देते हैं। कुश्ती 11 रुपए से शुरुआत होकर 51सौ रुपए के कामड़े पर समाप्त होती है।

No comments