ब्रेकिंग न्यूज़

सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की हुई बैठक।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।राजगढ़ (अलवर)- कस्बे के उपखंड कार्यालय के सभागार में सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीना ने बताया कि आगामी दिवसों में आने वाले त्योहारों,पर्व,उत्सव, शोभायात्रा,रैली के सम्बंध में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर अपने आसपास के माहौल का ध्यान रखते हुए पुलिस को असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी देने की बात कही। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने होली,धुलण्डी पर तेज आवाज में बजाये जाने वाले डीजे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। रात्रि को दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर प्रतिबंध लगाने के बात कहीं। धुलण्डी पर शराब पीकर असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली हरकतों पर अंकुश लगाने की बात रखी। इस पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अंजली अजीत जोरवाल ने अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार जुगिता मीणा,सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीणा,राजगढ़ थानाधिकारी राजेश वर्मा,टहला थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण,खेम सिंह सिंह,राम रतन ताम्बी,राजू सिद्ध,मान सिंह परेवा,बसंत कुमार गुप्ता,संजय राजस्थानी, लोकेश रावत,संत ज्ञानेश्वर शर्मा,गोरधन लाल सैनी,हजारी लाल सैनी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

No comments