अनूपगढ़ में हो रही रोज चोरी और लूट को लेकर।
अनूपगढ़।दिनांक 13/03/2023 को गंगानगर एसपी को दिया ज्ञापन डॉ अंबेडकर सर्वजन कल्याण एवं सहायता संगठन बीकानेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश चांवरिया नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गंगानगर को मिलकर ज्ञापन दिया ओमप्रकाश ने बताया कि आए दिन अनूपगढ़ के अंदर चोरी व लूट की घटना घटित होती है लेकिन पुलिस मुस्तैदी के साथ काम नहीं कर रही है चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे अनूपगढ़। निवासियों में रोष है। कभी भी आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं। दिनांक 3/03/023 बाबूलाल s/o हीराराम।वार्ड नंबर 6 प्रेम नगर दिनदहाड़े 2:30 बजे। घर में चोरी हुई पुलिस ने f.i.r. तो की लेकिन।आज दिनांक तक।चोरों को गिरफ्तार नहीं किया। चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है दिनदहाड़े लोगों के घरों में चोरियां कर रहे हैं इस समस्या को लेकर संगठन अध्यक्ष ओमप्रकाश चांवरिया अनूपगढ़ पार्षद रमनदीप सिंह ,पार्षद धापू देवी ,पार्षद राजविंदर सिंह ,पार्षद ताराचंद ,पार्षद।कमला देवी, पार्षद। राजू, बाबूलाल, प्रमोद कुमार, अमित ,गुरजीत ,छोटू राम ,विक्की ,हरदेव सिंह, बलवंत सिंह, कुलविंदर ,सुखदेव, इंद्र कुमार पार्षदों से लेकर मोहल्ले वासियों का संपूर्ण सहयोग रहा




No comments