ब्यावर रेलवे स्टेशन का चीफ मैटेरियल मैनेजर ने किया निरीक्षण अधिकारी के आगमन की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर होने लगी साफ सफाई यात्री जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते दिखे
शहर जो राजस्थान में तिलपट्टी के नाम से अपनी पताका को लहराए हुए हैं उक्त शहर के मध्य में विद्यमान ब्यावर रेलवे स्टेशन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भुवनेश माथुर (सी एम एम) चीफ मैटेरियल मैनेजर जयपुर से ब्यावर रेलवे स्टेशन पहुंचे उनके जैसे ही रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की सूचना पहुंची तो देखते ही देखते हैं साफ सफाई का दौर शुरू हुआ खैर जो भी हो किसी अधिकारी के आगमन पर साफ सफाई होना बिल्कुल लाजमी है माथुर ने ब्यावर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना शुरू किया साथ ही कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भी प्रतीत हुए लेकिन दूसरी ओर जैसे ही अरावली एक्सप्रेस का आगमन हुआ तो रेलवे यात्री नियमों को ताक में रखकर अपनी जान जोखिम में डालकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे की पटरीयों को लांघकर पार करते हुए दिखाई दिए जोकि पूर्णतया नियमों की अनदेखी सा प्रतीत हुआ आखिर उनको कोई रोकने ठोकने वाला भी तो नहीं है लेकिन जब भी कोई घटना घटित होती है तब सभी को नियम याद आते हैं
साथ ही निरीक्षण अधिकारी मीडिया के प्रश्नों से भी दूर दिखाई दिए
No comments