अलवर कलेक्टर के व जिला प्रशासन के निर्देशन मे रैणी की बीलेटा पंचायत मे रास्ता खोलो अभियान के तहत तीन रास्ते खुलवाये* ास्ते खुलवाकर प्रतिभावन बेटियो के नाम की बेटिया गौरव पट्टिका लगाई।
अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीलेटा मे शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देशन ने रैणी नायब तहसीलदार रामखिलारी मीना की मौजूदगी मे बीलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर की उपस्थिति मे तीन रास्तो को खोलकर होनहार प्रतिभावन बेटियो के नाम की बेटिया गौरव पट्टिका लगवाई गई। बीलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर ने मिडिया को बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग की सारी टीम के साथ नायब तहसीलदार रामखिलारी मीना की मौजूदगी मे खरखडी जोहड से मनोहरी के मकान की और रास्ता खोलकर संजना बाई , मुस्कान , मान्यता नाम की होनहार बेटियो के नाम की पट्टिका लगाई गई यह रास्ता 1000 मीटर 03 मार्च 2023 को खुलवाया गया तथा इसी तरह से मोहर सिंह के मकान से सताना की और जाने वाले रास्ते को खुलवाकर प्रतिभावन बेटियो के नाम की गौरव बेटिया पट्टिका लगाई गई। इस दौरान रैणी नायब तहसीलदार रामखिलारी, पटवारी संजय मीना, कृष्ण कुमार, गोपाल लाल कोली, कानूनगो लालाराम मीना, भागचंद मीना, मुकेश मीना व बिलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी संदीप मीना, एलडीसी ईश्वर दयाल मीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामीण लोग मौजूद रहे मिडिया को यह सारी जानकारी बीलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर के द्वारा दी गई है।
No comments