विधायक हुडला ने रखी नियम 295 के तहत मंडावर में पंचायत समिति कार्यालय खोलने की मांग बालाहेडी ,टुडियाना,गगवाना को पंचायत समिति महवा में जोड़ने की मांग।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।महवा -- विधायक ओमप्रकाश हुडला ने विधानसभा में राज्य सरकार से पिछले बजट में की गई घोषणा को वापिस सरकार को याद दिलाने के लिए राजस्थान विधानसभा के नियम 295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के द्वारा गगवाना ,टुडियाना,बालाहेडी को वापिस बैजुपाड़ा से महवा पंचायत समिति में जोड़ने और मंडावर पंचायत समिति की अधिसूचना जारी करने की मांग की और जल्द आदेश जारी करने की मांग भी की। गौरतलब हैं कि राजस्थान विधानसभा के पिछले बजट सत्र में विधायक हुडला ने पुरजोर तरीके से ग्रामीणों की इस मांग को सरकार के समक्ष तार्किक तरीके से रखा था और उसके बाद 11 मार्च 2022 को महवा को बजट में मिली सौगातो के लिए जब मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताने के लिए महवा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुचे तब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को पुरजोर तरीके से रखा। और इसके बाद उनके द्वारा दिए मांग पत्र पर कार्यवाही करते हुए दिनाक 14 मार्च 2022 को प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ने विधायक हुडला को इस बाबत् पत्र लिख कर कार्यवाही करने के लिए भरोसा दिलाया था। उसके बाद कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने सरकार को विधानसभा में इस मुद्दे पर विशेष उल्लेख के द्वारा पंचायती राज मंत्री के समक्ष रखा।
No comments