ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर: यहां प्यार से सहते है पानी की मार, दो जातियों के बीच पानी की डोलची मार होली।

सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बीकाननेर। होली पर्व को लेकर शनिवार को हर्ष और व्यास जाति के लोगों तथा उनके सगे संबंधियों के बीच हर्षों की ढाल पर परंपरागत पानी ‘डोलची मार खेल’ खेला गया। करीब 2 घण्टे तक चले इस डोलची मार खेल में दोनों जाति के लोगों ने एक दूसरे की पीठ पर डोलची से जमकर वार किया। डोलची मार खेल में बच्चे बुजुर्ग से लेकर हर उम्र के सजातीय बंधुओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस अनूठे आयोजन को देखने के लिये घरों की छतों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। वहीं इस खेल को देखने के लिए महिलाएं भी छत पर डटी रहीं।
होली के रसिये इस डोलचीमार होली का जमकर आनंद लेते हैं। इसमें रंग की बजाय केवल पानी से होली खेली जाती है। कहते हैं प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा होता है। ऐसा ही दर्द बीकानेर के लोगों को मीठा भी लगता है और प्यारा भी लगता है। जब बीकानेर के लोग होली पर डोलची मार होली खेलते हैं। जिसमें एक दूसरे पर पानी का वार करके होली खेली जाती है। कहते है इस खेल में जितना तेज प्रहार होगा और दर्द होगा उतना ही प्यार बढ़ता है।

No comments