ब्रेकिंग न्यूज़

घुडलो घुमेला जी घूमेला।

 सुभाष सारस्वत। सिटी एक्सप्रैस न्यूज।दंतौर।धुलंडी के दिन से मंडी में गणगौर तक पूजन उत्सव चल रहा है बालिकाएं पारम्परिक गीतो के गायन के बीच मां गवरजा का पूजन कर रही हैं घुडला घुमाने की रस्म के साथ साथ घर घर मे गवर का बासा देने का क्रम चल रहा है बालिकाएं व महिलाएं पारम्परिक गीतो के गायन के साथ गणगौर प्रतिमाओं को पानी पिलाने भोग अर्पित कर गीत नृत्य प्रस्तुत कर रही हैं मंगलवार को वार्ड नं 04 में गवर को बासा देने का कार्यक्रम हुआ इस मोके पर रिंकू कंवर, पूजा शर्मा, भावना शर्मा, आरजू सारस्वत, पिंकी शर्मा, रीधिका शर्मा, मानसी , अन्य महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही।

No comments