मौसम का मिजाज बिगड़ा, बारिश की बूंदों ने सड़कों को किया तिरोहित।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर। मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार अपडेट किया जा रहा था कि बादलों की तेज गर्जना के साथ मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है उसी को मध्य नजर रखते हुए शनिवार को दिनभर कभी तेज धूप एवं छांव तो कभी बादल आते जाते दिखे शाम होते होते बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ बारिश की बूंदों ने शहर को चारों ओर से भिगोया चांग गेट से लेकर कॉलेज रोड तक पानी से सड़क तिरोहित होती नजर आई
No comments