अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के शिक्षा प्रचार प्रसार कार्यक्रम का हुआ आयोजनबाबा साहब अंबेडकर की शिक्षा घर घर पहुंचे ।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज ।ब्यावर ।अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी हेल्थ क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के शिक्षा प्रचार प्रसार कार्यक्रम में अशोक सिंह चौहान पहलाद सीमेंट के मनमोहन शर्मा सीनियर जीएम प्रजापत दिनेश मिश्रा, संतोष कुमार चौधरी, आरती फुलवारी, राजेश द्वारा राज्य स्तर पर डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के सदस्य बनने पर अर्जुन राम दुखाड़िया एवं डांगी गैस प्रबंधक मनीषा डांगी को सदस्य बनाने पर स्वागत किया सभी ने बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के लिए उनके हितों पर कार्य करने हेतु संकल्प लिया शनिवार ब्यावर इकाई अध्यक्ष सुरमा राम कतिरिया सचिव एडवोकेट मगन कुमार सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तुगनरिया, कोषाध्यक्ष ठाकुर दास मेहरा पेंशन समाज के अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया नारायण सिंह पंवार कोषाध्यक्ष कुमपाराम जोधावत पेंशन समाज भंवर लाल पलासिया महासभा के संरक्षक हजारीलाल भाटी
No comments