रैणी के गढ़ीसवाईराम महात्मा गांधी विधालय में जय लायंस क्लब द्वारा बालिकाओ को जूते-जुर्राब वितरण किए।
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गढ़ी सवाई राम कस्बे के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में कस्बे के जय लायंस क्लब के तत्वाधान में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में कक्षा एक से सात तक की 121 बालिकाओं के चरण पादुका भेट किए गए।कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति रैणी एसडीएम अनिल सिंघल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल रेनू गर्ग ने किया। पादुका वितरण जय लायंस क्लब के और से किया गया।
No comments