ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालय के विद्यार्थियों को वन्यजीवों की जानकारी और भ्रमण।



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।भीलवाडा/ जिले के शाहपुरा उपखंड पर स्थित या सरकार की ओर से उनके प्रतिनिधि द्वारा सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को वन्यजीवों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है। आने वाली युवा पीढ़ी अर्थात स्कूली छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के बारे में जानकारी और भ्रमण कराने के उद्देश्य से शाहपुरा रियासत की ओर से अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत उनके प्रतिनिधि शब्बीर खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी फुलिया गेट इसकी अगुवाई कर रहे हैं और इसी कड़ी में सिद्धार्थ सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के शिक्षक शिव रेगर विद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ वन विभाग की टीम विश्राम मीणा थाल मन परिहार की टीम के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों को अन्य जीवो के बारे में जानकारी देते हैं उनका भ्रमण कराया गया । इसी कडी मे अन्य सरकारी व निजी स्कूलो के विद्यार्थियों को और भ्रमण कराया जाएगा।

No comments