करुणा क्लब सदस्यों ने निकाली कीचड़ में फंसी गाय।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।गुरला/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में संचालित करुणा क्लब के सदस्यों ने मूक प्राणियों के प्रति करुणा भाव दिखाते हुए, कीचड़ में फंसी गाय को कीचड़ से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। तथा गाय को चारा खिलाकर पानी पिलाया साथ ही घाव पर लाल दवाई भी लगाई| इस मूक प्राणियों के प्रति करुणा भाव के कार्य मे प्रधानाचार्य राकेश भंडिया, व्याख्याता सतीश कुमार व्यास ,वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चंद्र कुमावत अध्यापक कन्हैया लाल पारीक, विद्यालय के करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ,करुणा क्लब के सदस्य छात्रो, मंगल जाट, कन्हैया लाल तेली, कालू लाल गुर्जर,हर्षित जाट, कन्हैया लाल जाट देवी लाल जाट, रामकिशन जाट ,हरिओम माली, उमेश जाट, प्रवीण वैष्णव,राज भंवर सिंह, शाहिद खान सीताराम माली विनोद बलाई, अरमान खान रामदेव गुर्जर प्रमोद खटीक, हेमराज जाट ने सहयोग किया|इस सेवा कार्य के लिए करुणा केंद्र की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला खमेसरा,व केन्द्र के संरक्षक श्री प्रेमशंकर जोशी ने सभी करुणा क्लब सदस्यों की प्रशंसा करते हुए सराहना की व आगे भी करुणा भाव रखते हुए इस तरह के सेवा कार्य को हमेशा तैयार रहने को कहा|
No comments