ब्रेकिंग न्यूज़

लक्ष्मणगढ के बिदरका में गौ-शाला का स्थानीय विधायक ने किया फीता काट कर उद्घाटन विशिष्ट अतिथी के तौर पर रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना व रैणी एसडीएम अनिल कुमार सिंघल रहे।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रैणी(अलवर)।अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गढ़ीसवाई राम के समीप लक्ष्मणगढ तहसील के ग्राम बिदरका में स्थित काली कमली वाले बाबा के आश्रम पर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा ने विधिवध रूप से फीता काट कर गो शाला का उद्घाटन किया।
 कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति रेणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना एवम रैणी एसडीएम अनिल सिंघल थे। इस दौरान गढ़ीसवाईराम सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा व जय लायंस कल्ब के सदस्यों सहित ग्राम वासियों ने अथितियो का माला व साफा पहना कर स्वागत किया।
 विधायक मीना ने गो शाला व विदुर जी महाराज स्थान के महंत बाबा काली कमली वाले को माला व् वस्त्र भेट कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान विधायक मीना ने अपने कोटे से एक ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गुलाल लगा कर होली मिलन समारोह मनाया तथा सामूहिक भोज किया। इस दौरान जय लायंस कल्ब के अध्यक्ष अशोक जैन, गोठरा सरपंच मदन नागर, गढ़ी सरपंच प्रतिनिधि धर्म चंद बैरवा , आर सी मीना, प्रहलाद मीणा , छोटेलाल मीना , प्रमोद जैन, राजेश नधेडिया,विजय गोयल,निर्मल शर्मा, आनंदी लाल, राजेंद्र जैन,नवीन बंसल,राजू पटेल,जगदीश मीना, भगवान सहाय मीणा, खुशी राम गुर्जर, विश्राम मीना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
गढ़ी सवाई राम। ग्राम बिदरका की गो शाला का फीता काट कर उद्घाटन करते विधायक जोहरी लाल।

No comments