धुमधाम से फागोत्सव मनाया।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।गुरला/ ऊप नगर पुर स्थित डूँगरी के बाला जी के मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया , जिसमे हजारों भक्तों ने भजन व कीर्तनों के साथ रंग उड़ाकर भगवान के साथ होली खेलने का उत्सव मनाया , जिसमे 5 टन फूल एवं 2 क्विंटल गुलाल उड़ायी गई । महिला कीर्तन में भीलवाड़ा , करेडा पुर व आसपास के स्थानों की महिला द्वारा प्रस्तुति दी गई । संतो द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किए जिनमे हाथीभाटा बालाजी के महाराज जी व पंचमुखी बालाजी चौराया के महाराज जी आशीर्वाद दिया ,भजनों में सोनू माली ने भजनों की प्रस्तुतियां दी ,भजनों पर सभी भगतों ने खूब गुलाल एवं फूलों से होली खेली ,बालाजी के पुजारी श्री बालू दास ने बताया कि बाला जी मंडली द्वारा सारी व्यवस्था की गई और भजनों के बाद महाआरती की गई ।ओर सभी भगतों की भोजन व्यवस्था पिंटू पलोड़ द्वारा की गई
भगतों में पंडित अशोक व्यास ,सत्यनारायण पलोड़ ,राजेश पलोड़ ,मुकेश पलोड़ , साँवरिया दास, सेन सुरेश(हठीला),श्रवण सेन ,रमेश सेन ,ओम माली ,नूतन ,गनपत सेन ,छोटू लाल सेन ,श्याम सेन ,
No comments