ब्रेकिंग न्यूज़

खाजूवाला में 20 वर्षीय युवती का शव मंगलवार दोपहर दो बजे सिनेमा घर रोड के नजदीक मिला युवती के परिजनों का आरोप है की कोचिंग के लिए गई युवती के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

धर्म चन्द सारस्वत । सिटी एक्स्प्रेस न्यूज।खाजूवाला।
खाजूवाला में 20 वर्षीय युवती का शव मंगलवार दोपहर दो बजे सिनेमा घर रोड के नजदीक मिला युवती के परिजनों का आरोप है की कोचिंग के लिए गई युवती के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी गई परिजनों ने बताया की इस मामले में खाजूवाला थाने के दो सिपाही व कुछ अन्य लोग शामिल है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी तेजस्वनी गौतम एडिशनल एसपी दीपक शर्मा भी पहुंचे इन्होंने घटना स्थल को देखने के बाद युवती के परिजनों से बात की एस पी तेजस्वनी गौतम ने प्रकरण में शामिल होने के आरोप में दोनो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया परिजनों ने बताया की सुबह कंप्यूटर कलास अटेंड करने गई थी पिछले दस दिनों से युवती का पिछा आरोपी कर रहे थे इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोक व्यक्त हुआ परिजनों के साथ प्रतिनिधि व ग्रामीण भारी सांख्या में पुलिस थाने के आगे धरना लगाकर बैठ गए प्रशाशन व परिजनों के साथ काफी वार्ता हुई लेकिन सहमति नहीं बनी आंदोलन बड़े स्तर पर चलने लगा दूसरे दिन पूरे दिन वार्ता का दौर चलता रहा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे शाम को जाकर वार्ता सफल हुई और मांगे मानी गई तो धरना समाप्त किया गया।

No comments