ब्रेकिंग न्यूज़

जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान का किया शुभारम्भ ।


बीकानेर।श्री चंपालाल जी, विपुल जी, विकास जी दुगड़ के नए प्रतिष्ठान "क्रिएटिव प्लाइवुड" का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 21 जून को तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा करवाया गया। ‘‘अभातेयुप संस्कारक’’ श्री दिनेश मरोठी व सहसंस्कारक गौतम नाहटा ने जैन संस्कार विधि के इस कार्यक्रम को विधि-विधान पूर्वक मंगलमय वातावरण में मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया । नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष विकाश छाजेड़ ने दुगड़ परिवार को नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर तेयुप सदस्य देवेन्द्र नाहटा तथा परिवारिकजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। श्री चंपालाल जी दुगड़ व उनके पूरे परिवार ने संस्कारक व सभी पारिवारिक जनों का आभार ज्ञापन किया। तेयुप राजराजेश्वरी नगर की और से मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।। सभी ने तेयुप द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।

No comments