जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा।
बीकानेर।सुशील जी हेमलता जी बदानी की सुपोत्री प्रणत -श्रुति बदानी की पुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा दिनांक 21 जून सुबह 10:00 बजे उनके निवास स्थान पर करवाया गया । संस्कारक दिनेश जी मरोठी एवं सह संस्कारक गौतम जी नहाटा ने नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात विधि विधान द्वारा मंत्रोच्चारण करके कार्यक्रम को संपन्न करवाया। नवमनोनीत अध्यक्ष श्री विकाश छाजेड़ ने बदानी परिवार को शुभकामनाएं संप्रेषित की एवं शिशु के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए पधारे हुए सभी से जैन संस्कार विधि को ज्यादा से ज्यादा अपनाने की प्रेरणा दी। सुशील जी बदानी ने परिषद एवं संस्कारक का आभार व्यक्त किया। परिषद द्वारा परिवार जनों को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।
No comments