जल मंदिर (प्याऊ)का लोकार्पण किया गया।
धर्म चंदसारस्वत।बीकानेर में श्री गंगानगर चौराहे पर प्राइवेट बस स्टेंड के पास एक भव्य जल मंदिर का निर्माण समाजसेवी भामाशाह सत्यनारायण मनोज शिव (गुरावा)सारस्वत लधासर वालो ने अपने पिताजी स्व. भीखाराम जी सारस्वत की याद में निर्माण करवाया जिसका लोकार्पण बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एव सावत्री देवी धर्मपत्नी स्व.भीखाराम सारस्वत ने फीता काटकर इसका उद्धघाटन किया जिसमे प्रेरणादाई सरस वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत पूनरासर वाले रहे ।और वहा समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्ति रामकुमार जी सारस्वत डांडूसर रूपचंद शेरेरा बाबूलाल बिंझासर ओंकार मल बिंझासर रामकिशन खारडा सुनील जी तावनिया दीनदयाल ओझाईया भेरूरतन जस्सू ओम जी राजेरा सुंदरमल राजेरा रामनिवास खांथडिया राजकुमार खारडा गोपाल हेमेरा किशन शेरेरा श्री किशन खारडा आदि उपस्थित लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की ।
No comments