उप खंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम धिरदेसर पुरोहितान में स्व विमला देवी मेघवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर होगा रक्तदान शिविर।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू।स्व विमला देवी मेघवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र नितिश मेहरा द्वारा रक्तदान शिविर 19 जुलाई को प्रात नौ बजे से दोपहर दो बजे तक राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय धिरदेसर पुरोहितान पर आयोजित किया जाएगा। पी बी एम् होसपीटल की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जायेगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि रवि शेखर मेघवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र समर्पित युवा मंच रहेंगे।
No comments