राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले संगठन की उपशाखा लूणकरणसर के अध्यक्ष रतिराम सारण, मंत्री हेमेंद्र बाना ने उपखण्ड अधिकारी को इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।
लूणकरणसर।17.07.23 को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले संगठन की उपशाखा लूणकरणसर के अध्यक्ष रतिराम सारण, मंत्री हेमेंद्र बाना के नेतृत्व में शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर तीखा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं उपखण्ड अधिकारी को इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।
उपशाखा अध्यक्ष रतिराम सारण ने बताया कि शिक्षा अधिकार कानून तथा मुख्य सचिव के आदेश की पालना करने और शिक्षकों पर जबरन थोपे जा रहे बीएलओ कार्य सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखा जावे।
उपशाखा मंत्री हेमेंद्र बाना ने कहा कि बीएलओ कार्य वर्षभर चलने वाला कार्य है जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।
प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा ने बताया कि निःशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 एंव मुख्य सचिव के आदेश दिनांक:-05.06.2020 की अनुपालना में 10 वर्षीय जनगणना, निर्वाचन तथा आपदा प्रबंधन के कार्यों के अतिरिक्त समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों का संगठन गत 26 जनवरी, 2023 से पूर्ण रूप से बहिष्कार कर चुका है अतः शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त किया जावे।
इस मौके पर संगठन के राजेश चौधरी को एसडीएम द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस का संगठन के लेटरपैड पर जवाब दिया गया।
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 60 बीएलओ साथियों ने बहिष्कार का संकल्प पत्र भरकर एसडीएम को सौंपा। तथा उक्त ज्ञापन एंव प्रदर्शन कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ साथी केसराराम गोदारा, पर्यावरण प्रदेश संयोजक खुमानाराम सारण, देवेंद्र सहारण, सँघर्ष समिति संयोजक प्रदीप बिजारणियां, उपशाखा प्रवक्ता जितेंद्र गोदारा, अजित नाथ, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सियाग, दीपिका साँखला, राजेश चौधरी, शंकरलाल जाट, रामेश्वर, रूपाराम गोदारा, रामलाल बाना, बलजिंदर कौर, धन्नानाथ, जावेद अली, पूनमचंद वर्मा, बीरबल रेगर, बलजिंदर कौर, पूनम चंद शर्मा, बलवीर गोदारा, तोलाराम, बजरंग गोस्वामी, प्रमील बिश्नोई, लालचंद गोदारा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं बीएलओ शिक्षक शामिल हुए।
No comments