ब्रेकिंग न्यूज़

पूनरासर धाम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई धोक।


उमेश कुमार मोदी।बीकानेर। राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की, रामा रामा रामा कूद पड़े हनुमाना और पूनरासर बाबे की जय सरीखे जयकारों से शनिवार को पूनरासर गांव गूंजता रहा। पूनरासर हनुमान के भाद्रपद मेले के अवसर पर निज मंदिर से धर्मशालाओं तक व गली, बाजार व सेवा स्थल पर बाबा के जयकारों की गूंज रही।
मेले पर अलसुबह पूनरासर हनुमान के पूजन व जोत के साथ शुरू हुआ दर्शनों व भोग लगाने का सिलसिला लगातार जारी है।हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में धोक लगाई। निज मंदिर से बाहर बाजार तक श्रद्धालुओं पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। लोगों ने घंटो कतारों में खड़े रहकर बाबा के दर्शन किए। बाबा के रोटा-चूरमा को विशेष भोग अर्पित किया। पूनरासर हनुमान के निज मंदिर सहित खेजड़ी वाले हनुमानजी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रामायण चौकी पर दिन भर रामायण पाठ की चौपाइयां गूंजती रहीं। जात झडूलों की रस्म हुई। पूनरासर में अलसुबह से शनिवार देर रात तक अनवरत श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जीप, कार, बस आदि साधनों से श्रद्धालु पूनरासर पहुंचते रहे।

No comments