ब्रेकिंग न्यूज़

राजकार्य मे बाधा डालने व अवैध बजरी खनन के भरे हुये ट्रैक्टर ट्राली को खाली कर फरार हुये आरोपी प्रवीण व मंजीत को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर - ट्रोली को किया गया जब्त।

  झुन्झुनूं। श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री गिरधारी लाल शर्मा, आर.पी.एस के मार्गदर्शन में श्री गोपाल सिहं ढाका, आर.पी.एस वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरविजन मे पुलिस थाना पचेरी कलां की टीम द्वारा राजकार्य मे बाधा डालने वाले व अवैध बजरी खनन के भरे हुये ट्रैक्टर ट्राली को खाली कर फरार आरोपी प्रवीण पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 40 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा व मंजीत पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 44 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरप्तार कर घटना मे प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर - ट्रोली को जब्त किया गया ।   
घटना का सक्षिंप्त विवरणः- दिनांक 07.01.2024 को थाना पचेरी कलां से श्री रणजीत सिह उनि मय जाप्ता के श्रीमान ए.डी.जी.पी.महोदय अपराध शाखा जयपुर राज.के आदेश क्रमांक 662-732 दिनांक 03.01.2024 की पालना मे 100 दिवसिय कार्ययोजना मे दिनांक 05.01.2024 से दिनांक 04.02.2024 तक अवैध बजरी खनन ,अवैध शराब ,मादक पदार्थ ,अवैध हथियार एवं आदतन ,टॉप्‍ टेन ,फरार ,ईनामी वाछित अपराधियो के विरूध चल रहे अभियान मे कार्यवाही के दौराने अवैघ बजरी के भरे दो ट्रैक्टर ट्राली के सबंध मे कार्यवाही करते समय आरोपीगण राजकुमार ऊर्फ लीलू पुत्र श्री गंगासिह जाति राजपूत निवासी काकडा , कृष्ण कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जाति अहिर निवासी नांगलकाठा हरियाणा व तीरखा पुत्र श्री प्रभाती जाति खाती निवासी चुडिना व सत्यवीर पुत्र श्री नन्दराम जाति खाती निवासी चुडिना व 10-15 अन्य लोगो द्वारा राजकार्य मे बाधा डालकर व मन थानाधिकारी व जाप्ता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उक्त ट्रैक्टर ट्राली मे अवैध खनन द्वारा भरी हुई बजरी को खाली करते हुये उनके चालको द्वारा भगा कर ले जाने मे सहयोग करने पर अभियोग संख्या 07/2024 धारा 332,353,379,504,506 भादस व 4/21 MMDR Act मे प्रकरण दर्ज किया गया । 
पुलिस कार्यवाही का विवरण – घटना कीं गंभीरता को देखते हुये आरोपियान की गिरप्तारी हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा आरोपियान के निवास स्थान एवं अन्य संदीग्ध स्थानो पर लगातार दबिश दी गई । मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रवीण पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 40 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा व मंजीत पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 44 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरप्तार कर घटना मे प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर - ट्रोली को जब्त किया गया । आरोपियान से अनुसंधान जारी है । 
गठित टीमः-
श्री रणजीत सिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां 
श्री कैलाश चंद्र शर्मा सउनि पुलिस थाना पचेरी कलां  
श्री फतेह सिह सउनि पुलिस थाना पचेरी कलां  
श्री सुनिल कानि 938 पुलिस थाना पचेरी कलां 
श्री मनीष कानि 970 पुलिस थाना पचेरी कलां
श्री बलकेश कानि 1093 पुलिस थाना पचेरी कलां 
नाम पता गिरप्तारशुदा मुल्जिम :- 
 प्रवीण पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 40 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा
 मंजीत पुत्र सत्यवीर जाति जाट उम्र 44 साल निवासी डैरोली जाट थाना सदर महेन्द्रगढ हरियाणा

No comments