आर-कैट क्विज-ए-थॉन 24-1 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ी अभ्यर्थी अब 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन l
NEWS BY PRO
बीकानेर, 7 मई। राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) द्वारा आयोजित 'क्विज़-ए-थॉन 24-1' कार्यक्रम में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।
संस्थान के उपनिदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार) गगन भाटिया ने बताया कि पंजीकरण विंडो अब 15 मई तक खुली रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी आर-कैट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना आवेदन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ आईडी, आधार नंबर, स्कैन फोटो एवं हस्ताक्षर होने चाहिए। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन rcat.rajastha.gov.in की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं।
No comments