घर बैठे फ्री में 24 घंटे में बन जाएगा आयुष्मान कार्ड
बीकानेरlदेश में करीब 40 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। यदि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड है तो संबंधित अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। बढ़ती महंगाई और मेडकिल खर्चों के बीच आयुष्मान कार्ड किसी बड़े हथियार से कम नहीं है, हालांकि सभी लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। इसमें हम आपको यह बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें और घर बैठे मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।
आइए जानते हैं पहले आयुष्मान कार्ड के लिए एक लिस्ट होती थी। यदि उस लिस्ट में आपका नाम होता था तो आप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। बिहार जैसे राज्यों में राशन कार्ड के जरिए आयुष्मान कार्ड बन रहा है। यदि आपके पास राशन कार्ड है या राशन कार्ड में आपका नाम है तो आप आयुष्मान कार्ड महज 24 घंटे में बनवा सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते है l
https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा। राइट साइड में आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा जिसमें Beneficiary को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर से आपको लॉगिन करना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करें। अब मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।अब Scheme में PMJY का चयनकरें। फिर अपने राज्य का चुनाव करें।इसके बाद सबस्किम में भी PMJYका चयन करें और फिर जिले काचयन करें। उसके बाद सर्च बार मेंआधार नंबर का चयन करें औरआधार नंबर डालें।इसके बाद आपके सामने एक लिस्टखुल जाएगी। उसमें से अपना नामचुनें और वेरिफिकेशन के लिए आगेबढ़ें। इसके बाद आपको फोटोअपलोड करनी होगी। फोटो लैपटॉप या मोबाइल एप से क्लिक करनीहोगी। फिर ओटीपी, पिन कोड जैसी l
जानकारी देनी होगी।सबमिट करने के बाद 24 घंटे के बाद आप फिर से इसी तरह लॉगिन करके चेक कर सकते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं। यदि बन गया होगा तो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। यही काम आप ayushman app से भी कर सकते हैं। ayushman app से भी इसी तरह लॉगिन करना होगा।
No comments