पुलिस थाना नसीराबाद सदर द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाई कुल 29 किलो 80 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ ईओन कार जब्त l
अजमेर lघटना का विवरण: जिले में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाई व इन पर अंकुश लगाने व अपराधीयों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता में जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर श्री दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत नसीराबाद अजमेर श्री विजय कुमार सांखला के निर्देशन मे नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में प्रहलाद सहाय पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सदर द्वारा टीम का गठन कर नशे का सेवन करने वाले व तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाई हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में टीम द्वारा दिनाकं-07.05.2024 को एनडीपीएस एक्ट कार्यवाई करते हुये अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन करने पर ईओन कार नम्बर-RJ-10-CA-6847 के साथ कुल 29.80 किलोग्राम डोडा पोस्त जप्त किया जाकर प्रकरण संख्या-169/2024 धारा-8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। थाना स्तर पर गठित टीम l

1. श्री प्रहलाद सहाय पु.नि/थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर
2. श्री गणेश राम हेड कानि. 1709 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर
3. श्री जतन लाल कानि. 1405 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर
4. श्री सुरेश कानि.2645 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर .
7 श्री लालसिंह चालक कानि.466 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर
जप्ती- कुल 29 किलो 80 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व ईओन कार नम्बर-RJ-10-CA-6847
No comments