आपातकाल में पुलिस के जवान हनुमान राम मूंड ने 6वीं बार निस्वार्थ रक्तदान किया l
BIKANER l रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति, बीकानेर के सदस्य रक्तवीर हनुमान राम मूंड ने रक्तवीर राजेश गोदारा द्वारा प्रेरित होकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचकर 6वी बार निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तवीर हनुमान राम मूंड राजस्थान पुलिस के इस कार्य की अस्पताल प्रशासन, व्यक्ति के परिजन और आम लोग प्रशंसा कर रहे हैं।मरीज के परिजन पवन नाथ ने बताया कि मेरे ताऊ प्रेम नाथ का आंत का ऑपरेशन होने के बाद सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया जिसमे ब्लड की सख्त जरूरत बताई, साथ ही रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।
No comments