ब्रेकिंग न्यूज़

शहर के इस क्षेत्र में लोगों के घरों में पहुंच रहा है दूषित पानी

 

बीकानेर । पवन पुरी सेक्टर 1 में और उसके आसपास बदबूदार पानी की सप्लाई से लोग परेशान । बीकानेर के सेक्टर 1 में पवनपुरी क्षेत्र में गत दो दिनों से सीवर का बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है ज्ञात होता है कि पानी की सप्लाई के साथ गटर के पानी का कोई लिंक हो गया है जिसके कारण आसपास के सभी घरों में गटर का भयंकर बदबुदार पानी पिछले दो दिनों से सप्लाई किया जा रहा है, सेक्टर नंबर 1 के रहने वाले श्री ओम प्रकाश सोबती रिटायर्ड इस इ विद्युत विभाग ने बताया की  15 ,20 दिन पूर्व भी इस तरह के पानी की सप्लाई की गई थी जिसका आसपास के लोग बछ राज, बृजमोहन शर्मा, हेमेंद्र जिंदल इत्यादि ने शिकायत की थी ।

अभी गत दो दिनों से निरंतर बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है महकमें का कोई भी अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं उनका कहना है कि यह नगर निगम की लापरवाही के कारण हो रहा है ,इस प्रकार की पानी की सप्लाई से वहां के निवासी पेट की खराबी के कारण भयंकर रूप से परेशान हैं, कृपया प्रशासन , संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई कर यहां के वासिंदों  को मरने से बचाने का कष्ट करें । 
निवेदक सेक्टर 1 के सभी निवासीगण  ओम प्रकाश सोबती,  सेवानिवृत इस ई, विद्युत विभाग, हेमेंद्र जिंदल , विद्युत विभाग, बछराज सोनी सेवानिवृत्ति भारतीय खाद्य निगम ,बृजमोहन शर्मा समाज सेवक ।

No comments