ब्रेकिंग न्यूज़

वृद्धाश्रम आश्रम में निराश्रितों को कराया भोजन।

 


बीकानेर। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती भगवती नागल की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शनिवार को उनके पति सुनील दत्त नागल सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने अपना घर वृद्धाश्रम जयपुर रोड स्थित वृंदावन एन्क्लेव में प्रभुजी 240 वाले निराश्रितों को भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राज.प्रदेश बैंक एम्प्लॉय यूनियन के नेता वाई.के शर्मा (योगी), ज्ञानसिंह, रमेश राठी, ओमवीर सिंह,रामवकील, लोकेश, देवेश भाटी , अख्तर अली,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।  इस अवसर पर सुनील दत्त नागल ने कहा कि निराश्रितों की सेवा, नारायण की सेवा, मेरे धर्म पत्नी के हर साल पुण्यतिथि के अवसर पर में बराबर गरीबों, निराश्रितों व मूक-बधिर बच्चों कों सेवा करता आ रहा हूं।




No comments