ब्लड प्रेशर तथा धड़कन की अनियमितता की जांच और परामर्श का निःशुल्क शिविर शुरू
बीकानेर। इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपरटेंशन, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड प्रेशर तथा धड़कन की अनियमितता की जांच और परामर्श का निःशुल्क शिविर बुधवार को प्रारम्भ हुआ।औषध विभाग के वरिष्ठ आचार्य और इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपरटेंशन के फैलो डॉ. बाल कृष्ण गुप्ता ने बताया उच्च रक्त चाप (हाईपरटेंशन) के चलते धमनियों में लगातार रूप से उच्च दबाव होता है। हमें अक्सर उच्च रक्तचाप का पता नहीं चलता और चलते रोगी के शरीर पर इसका प्रभाव भी दिखाई नहीं देता। उच्च रक्तचाप के विकसित होने की वंशानुगत प्रवृति भी होती है।

इसके तहत औषध विभाग, पी.बी.एम. अस्पताल के अलावा विभिन्न धार्मिक स्थल, सामाजिक संगठन तथा विश्वविद्यालय आदि सम्मिलित हैं।शिविर में औषध विभाग के कार्यकर्ता तरूण गुप्ता, भरत भूषण, निशान्त, मनोज पंडित व नर्सिंग कर्मी यासमीन आदि ने भागीदारी निभाई।
No comments