आयुष्मान भारत के स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम में बीकानेर का चयन l
बीकानेर, 16 मई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले का चयन किया गया है। इसके तहत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया है।इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सत्र 2024-25 से बीकानेर सहित राज्य के 12 जिलों का चयन किया गया है। यह कार्यक्रम ग्यारह थीम पर आधारित है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा कर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करना है।

जिले में यह कार्यक्रम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 14-15 मई को जयपुर में आरएससीईआरटी एवं चिकित्सा विभाग ने दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें बीकानेर से मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी, बीकानेर आरसीएचओ डॉ.आर.के.गुप्ता एवं डाइट के व्याख्याता द्वारका प्रसाद सुथार ने भाग लिया।
No comments