बीकानेर स्थापना दिवस: पहली बार लोककला मांडनों द्वारा सजाए गए ऐतिहासिक चौराहे l
बीकानेर, 8 मई। बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक चौराहे लोककला मांडनों से सजाए गए।बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के कलाकारों द्वारा मांडना सजाया गया।

No comments