विधायक सेवा केंद्र का नगर स्थापना दिवस समारोह बुधवार को घर-घर दीप जला खुशियां मनाने का आह्वान जस्सूसर गेट के अन्दर होगा मुख्य समारोह, चौक और चौराहे भी होंगे रोशन l
बीकानेर, 7 मई। विधायक सेवा केंद्र के नगर स्थापना दिवस समारोह की श्रंखला में बुधवार को शहरी परकोटा हजारों दीपों की रोशनी से रोशन होगा। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने अधिक से अधिक शहर वासियों से इसमें भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि नगर स्थापना दिवस को ऐतिहासिक तरीके से मनाएं। इसके मद्देनजर नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक घर की चौखट पर कम से कम पांच दीपक जलाते हुए राव बीका को वंदन करें।

No comments