सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण में टाइमलाइन का रखें विशेष ध्यान-श्रीमती वृष्णि सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित, संतुष्टि प्रतिशत बढाने के निर्देश l
बीकानेर, 16 मई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में टाइमलाइन का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलेक्टर ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा निस्तारित किए गए प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो विभागीय स्तर पर तकनीकी या अन्य कारण से निस्तारित नहीं किए जा सके हैं उनके सम्बंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय को अवगत करवाया जाए, जिससे उच्च स्तर पर विभागीय समन्वय कर प्रकरण का समय पर समाधान करवाया जा सके।


उन्होंने कहा कि समीक्षा पाया गया है कि कई अधिकारियों ने काफी लम्बे समय से आईडी नहीं खोली है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इस प्रकार की स्थितियां अस्वीकार्य है। बैठक में जिला परिषद सीईओ सोहनलाल ने विभिन्न विभागों में बकाया प्रकरणों की जानकारी ली और शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। बैठक में सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments