राज्य स्तरीय झांकी का पुरस्कार जिला कलक्टर को सौंपा।
बीकानेर, 21 फरवरी। उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शित बीकानेर की झांकी को तीसरे स्थान का पुरस्कार गुरुवार को जयपुर में दिया गया। शुक्रवार को यह सम्मान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को सौंपा गया।जिला कलक्टर ने बताया कि ‘हेरिटेज रूट, सोलर पार्क और एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर तैयार झांकी को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
गुरुवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकी में बीकानेर की हैरिटेज विशेषताओं, सोलर हब की संभावनाओं और पौधारोपण से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई थी।झांकी प्रभारी तथा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सहप्रभारी एवं जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी ने जयपुर में यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईकृष्ण मौजूद रहे।
गुरुवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकी में बीकानेर की हैरिटेज विशेषताओं, सोलर हब की संभावनाओं और पौधारोपण से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई थी।झांकी प्रभारी तथा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सहप्रभारी एवं जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी ने जयपुर में यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईकृष्ण मौजूद रहे।
No comments