ब्रेकिंग न्यूज़

हवाहवाई घोषणाओ का निराशाजनक बजट आरिफ।

बीकानेर।राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने राज्य बजट को निराशाजनक और हवाहवाई बातों से भरपूर बताया।राज्य सरकार पिछले बजट की ज्यादातर घोषणाएं को पूरा नही कर पाई।इस बार भी सवा लाख पदों पर भर्ती व निजी सेक्टर में डेढ़ लाख रोजगार देने की घोषणा की गई हैं लेकिन पिछले बजट में घोषित एक लाख नौकरियों कहा गई?महगांई को देखते हुए प्रदेशवासियों को उम्मीद थी कि बजट में पेट्रोल व डीज़ल पर वैट कम होगा परन्तु सरकार ने कोई राहत नही दी।राज्य सरकार ने बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नही दिया हैं।बीकानेर के लिए भी कोई बड़ी घोषणा नही होने से बीकानेर की जनता ठगा महसूस कर रही हैं।




No comments