भगवान श्री परशुराम जी सर्किल पर श्रमदान-टीम ऑवर फॉर नेशन।
बीकानेर, 27अगस्त 2028।टीम ओवर फॉर नेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा स्वच्छता अभियान परशुराम सर्किल पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत टीम अवर फॉर नेशन हमेशा अलग-अलग स्थान पर स्वच्छता कार्य करती रहती है। इसी के अंतर्गत आज पब्लिक पार्क में परशुराम सर्किल पर स्वच्छता अभियान राजस्थान ब्राह्मण महासभा के साथ संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया जिसमें पेड़ों की है छटाई, आसपास में पानी वगैरह निकासी,फव्वारे की सफाई ,सर्कल को पानी से धोकर एवं उसके आसपास शनि मंदिर तक पूरे सर्कल की सफाई की गई । राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता आनंद पारीक ने बताया कि टीम अवर फॉर नेशन की ओर से नवीन शर्मा, वसंत, मानक व्यास ,वंदना शर्मा, कपिल शर्मा ,डॉक्टर विशाल मलिक , पल्लव मुखर्जी, यशस्वी पाराशर,मनोज सोनी, एडवोकेट अजय व्यास ,शक्ति सिंह, बृजेंद्र त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, अरुण चंद ,सनी शर्मा शामिल थे। वही राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया के नेतृत्व में आनंद पारीक,अजय व्यास, राजीव पंचारिया, मोनिका गौड़, शोभा सारस्वत,ओमप्रकाश गौड, देवेंद्र सारस्वत, भगवती प्रसाद गौड ,मनीष गौड ,देवदत्त शर्मा आदि शामिल थे।
No comments