ब्रेकिंग न्यूज़

बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, समरसता भावों का संदेश l

बीकानेर l"सामाजिक समरसता मंच, शिव नगर" के तत्वावधान में आज आदर्श विद्या मंदिर, JNV कॉलोनी में "सशक्त एवं समरस राष्ट्र के निर्माण में डॉ. अंबेडकर जी का योगदान" विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायी डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह को उनके संघर्षों और आदर्शों से अवगत कराया।
डॉ. रामकिशोर जी मेहरा, सहायक निदेशक, कृषि विभाग, बीकानेर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके द्वारा समाज सुधार, संविधान निर्माण एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को आज के संदर्भ में प्रासंगिक बताया।
इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक, श्री टेकचंद बरडिया ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में अंबेडकर जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता को स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक वर्ग के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवियों, युवाओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। संगोष्ठी ने समाज में समरसता के भावों को जागृत कर एक सकारात्मक संदेश दिया।

No comments