बेसाख बदी शुभ सप्तमी, सोमवार शुभ वारलेय समाधी पृकट भये, बाबा समत दो हजार l
बीकानेर, धर्मचंद सारस्वत l 20/04/2025 वार रविवार को श्री हरिराम बाबा झोरडा धाम नागोर में बाबा की 82 वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रंगार, भव्य महाप्रसाद,भव्य जागरण, भव्य भक्तों का जन सेलाब,उमड रहा है ओर विभिन्न क्षेत्रों से भक्त बाबा के दर्शन का लाभ ले रहे हैं ओर विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए कलाकार अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करते हैं l आज से 82 साल पहले बाबा विक्रम संमत 2000 में बाबा देवलोक सिधार गए थे बाबा का जन्म विक्रम संमत 1959 को झोरडा गांव में दाहिमा कुल में रामनारायण जी जोशी के घर पर हुआ था ओर विक्रम संमत 2000 में सांसारिक जीवन छोडकर देवलोक सिधार गए थे lकुल 41 साल धरती पर रहे थे सांप गोहीरा बिछू के डसने पर बाबा की भभूती लगाने से सारे कष्टों का निवारण हो जाता है अभी बाबा की सेवा पुजारी हडमान महाराज करते हैं यह जानकारी हरिराम बाबा के परम भक्त नंदलाल सारस्वा ( खारडा ) ने दी l
No comments