ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व विधायक स्व. किशनाराम नाई को शिक्षण संस्थानों ने दी श्रद्धांजलि, संचालकों ने परिजनों को दी सांत्वना l

श्रीडूंगरगढ़।भूतपूर्व विधायक स्व.किशनाराम नाई के शोक संतप्त परिजनों की बैठक में शामिल होकर रविवार को कस्बे की निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने सांत्वना प्रकट की।बैठक में जयपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ,मदर केडी के प्यारेलाल ढुकिया, भरत आदर्श के नंदकिशोर आचार्य,शिवाजी स्कूल के सुरेन्द्र महावर,सरस्वती विद्या आश्रम के नारायण चाहर, सूर्या पब्लिक स्कूल के मूलचंद स्वामी एवं ब्राइट फ्यूचर स्कूल के प्रमोद शर्मा इत्यादि शामिल हुए एवं परिजनों को सांत्वना देते हुए पूर्व विधायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।



No comments