ब्रेकिंग न्यूज़

एक जिला-एक उत्पाद नीति के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर गुरुवार को।

 बीकानेर, 7 मई। जिले में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) नीति के तहत बीकानेरी नमकीन का चयन किया गया है। योजना के अन्तर्गत ओडीओपी उत्पाद से संबंधित नवीन सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न लाभ देय हैं। इनमें मार्जिन मनी अनुदान, स्टॉल रेंट अनुदान, आईपीआर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस पुर्नभरण सहायता, उन्नत प्रौद्योगिकी-सॉफ्टवेयर अधिग्रहण के लिए सहायता प्रमुख हैं। इनके लिए एक जिला-एक उत्पाद इकाई को ऑनलाइन ओडीओपी रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। 
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना के तहत जिले से बीकानेरी नमकीन निर्माता इकाईयांे का रजिस्ट्रेशन एसएसओ आईडी के माध्यम से ओडीओपी पोर्टल पर किये जाने के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन चौपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में गुरुवार को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीकानेरी नमकीन की इकाईयांे के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक एवं संबंधित उत्पाद की फोटो, उद्यम रजिस्ट्रेशन, जनआधार एवं वर्तमान सेल बिल आवश्यक दस्तावेज के साथ लाना होगा।

No comments